झारखंड : छात्रों ने बिरसा कॉलेज में जड़ा ताला

Digital News
1 Min Read

खूंटी: बिरसा कॉलेज पीजी अंतिम सत्र के छात्र बैकलॉग परीक्षा के रिजल्ट की जानकारी को लेकर शुक्रवार को कॉलेज पहुंचे, लेकिन उन्हें किसी प्रकार का कोई जवाब नहीं मिलने से गुस्साए छात्रों ने छात्र संघ सचिव सौरभ कुमार साहू के नेतृत्व में कॉलेज के मुख्य द्वार पर ताला जड़ दिया और धरने पर बैठ गए।

ज्ञात हो कि पीजी के सैकड़ों छात्रों का बैकलॉग का फॉर्म भरा गया था, लेकिन उनमें से अधिकतर छात्रों की परीक्षा कॉलेज ने लिया ही नहीं। जिनकी परीक्षा ली गई थी उनका रिजल्ट ही नहीं आया।

हंगामे को देखते हुए कॉलेज प्रशासन नींद से जागा और कॉलेज की प्राचार्या उपरोक्त विषय को लेकर विश्वविद्यालय पहुंचीं।

उन्होंने तीन दिनों के अंदर इस समस्या का समाधान करने का आश्वासन विद्यार्थियों को दिया।

Share This Article