झारखंड : प्रेमी नाबालिग को घर से उठा ले गया अपने साथ, हफ़्तों बाद पेड़ से लटकी मिली लाश

Digital News
1 Min Read

खूंटी: जिले के मारंहादा थाना के चारले गांव के पास पुलिस ने सोमवार को पेड़ से लटकता एक नाबालिग का शव बरामद किया है।

नाबालिग को 15 दिन पहले उसका प्रेमी घर से उठाकर ले गया था। पुलिस ने मंगलवार को आरोपित प्रेमी बबलू मुंडा उर्फ सुखलाल को गिरफ्तार कर लिया।

जानकारी के अनुसार, उसी गांव का रहने वाला आशिक बबलू से जबरन उसे घर से उठाकर ले गया था। 27 जून को लड़की से अंतिम बार घर वालों का संपर्क हुआ था, उसके बाद बात नहीं हुइ।

लड़की ने किसी के माध्यम से परिजनों से बात की और बताया कि वह गांव में ही है।  28 जून को गांव के एक कटहल पेड़ पर लटकता उसका शव बरामद किया गया।

लड़की के घरवालों का आरोप है कि बबलू मुंडा ने ही नाबालिग की हत्या की है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article