खूंटी: उपायुक्त शशि रंजन ने बुधवार को नशामुक्त भारत अभियान के जागरुकता रथ को हरी झंडी दिखाकर समाहरणालय परिसर से रवाना किया।
जागरुकता रथ जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर लोगों को नशापान के प्रति सजग करेगा।
जागरुकता रथ के माध्यम से जिला मुख्यालय और सभी प्रखण्डों के प्रमुख स्थानों, हाट-बाजार सहित अन्य सार्वजनिक स्थानों पर नशामुक्ति के संबंध प्रचार-प्रसार किया जाएगा।
लोगों को किसी भी तरह के नशा के सेवन से मानव शरीर पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों से अवगत कराया जाएगा।
जागरुकता रथ को रवाना करते हुए उपायुक्त ने कहा कि नशा समाज के लिए अभिशाप है। नशा एक व्यक्ति को नहीं, बल्कि उसके परिवार और समाज को बर्बाद कर देता है।
उन्होंने कहा कि वर्तमान परिवेश में युवा पीढ़ी को नशा से बचाना नितांत आवश्यक है।
उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को नशा से होनेवाले बीमारी और इससे होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी मिल सके और घर,परिवार तथा समाज को बचाया जा सके।
मौके पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी द्वारा नशापान से मानव शरीर पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों के संबंध में विस्तृत प्रकाश डाला गया।
कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त अरुण कुमार सिंह, अनुमण्डल पदाधिकारी सैयद रियाज अहमद, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी, उत्पाद विभाग के अधिकारी, जिला तेजस्विनी परियोजना के कर्मी आदि उपस्थित थे।