खूंटी डीसी ने की कारा बाल सुधार गृह की स्थितियों की समीक्षा

Digital News
1 Min Read

खूंटी: उपायुक्त शशि रंजन ने बुधवार को कारा बाल सुधार गृह से सम्बंधित कार्यों की समीक्षा की।

इस दौरान डीसी ने सम्बन्धित पदाधिकारी से कारा सुरक्षा पर विशेष चर्चा की और कई बिंदुओं पर जानकारी प्राप्त की।

उन्होंने आधारभूत संरचना, पेयजल, विद्युत सहित अन्य व्यवस्थाओं की वर्तमान स्थिति की समीक्षा की।

उन्होंने कहा कि कारा सुरक्षा के साथ-साथ स्वास्थ्य सम्बन्धी व्यवस्थाओं को बेहतर बनाना जरूरी है।

डीसी ने निदेश दिया कि सभी कैदियों का टीकाकरण किया जाए।

- Advertisement -
sikkim-ad

बैठक के दौरान बाल संरक्षण, बाल सुधार गृह व किशोर न्याय बोर्ड से संबंधित मामलों पर चर्चा की गयी।  डीसी ने कहा कि बच्चों की सुरक्षा महत्वपूर्ण है।

उन्होंने अनाथालयों में रहने वाले बच्चों व उन्हें उपलब्ध कराई जा रही व्यवस्थाओं की विस्तार में जानकारी प्राप्त की। इसके साथ ही प्रोजेक्ट शिशु के उचित संचालान के निर्देश दिए गए।

उन्होंने कहा कि जिले में कार्य कर रही चाइल्डलाइन और अन्य स्वयं सेवी संस्थाओं और जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा जरूरतमंद बच्चों को सरकारी योजनाओं से जोड़ा जाना महत्वपूर्ण है।

डीसी ने निर्देश दिया कि कोरोना काल में अनाथ हुए बच्चों की बालगृह में उचित देखभाल सुनिश्चित कर उन्हें स्पॉन्सरशिप सहित अन्य योजनाओं से भी जोड़ें।

Share This Article