खूंटी: सायको थाना क्षेत्र के छोटा जिउरी गांव निवासी चामी मानकी की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने बुधवार को हत्या में शामिल सात आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार अरोपितों में सायको थाना के जिलिंगकेला निवासी राम मुंडू उर्फ सुखराम मुंडू और बुकन उर्फ एतवा मुंडू, लाको निवासी पांड्या पूर्ति, एतवा मुंडा, मोरा महली उर्फ बुधु महली, सोपाय पूर्ति उर्फ सुखराम पूर्ति, नंदू लोहरा उर्फ बुधु लोहरा और जिउरी निवासी बुकन मुंडा उर्फ मंगरा मुंडा शामिल हैं।
चामी मानकी की 25 जुलाई को हत्या कर दी गयी थी। गिरफ्तार आरोपितों ने हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है।
उनकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त टांगी, तोना, तीन मोबाइल और अभियुक्त नंदू लोहरा की खून लगी कमीज को भी बरामद कर लिया।
छापेमार टीम में सायको के थाना प्रभारी नरसिंह मुंडा, एसआई दिगंबर पांडेय, इकबाल हुसैन,शशि प्रकाश और सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।