खूंटी : नाले में मिला अज्ञात शव, जांच में जुटी पुलिस

Digital News
1 Min Read

खूंटी: तपकरा थाना क्षेत्र के जरका टोली और निचितपुर के बीच नाले से एक युवक का शव पुलिस ने रविवार को बरामद किया। शव को पोस्टमार्टम के लिए खूंटी सदर अस्पताल भेज दिया गया।

रविवार को लगभग 40 वर्षीय युवक के शव को बहता देख लोगों ने शोर मचाना शुरु कर दिया।

शोर सुनकर आसपास के गांवों के लोग मौके पर पहुंच गये। किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी।

सूचना मिलने पर तपकरा थाना प्रभारी विक्की ठाकुर और तोरपा थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने गांव के लोगों के सहयोग से शव को नाले से बाहर निकलवाया। काफी प्रयास के बाद भी किसी ने भी शव की पहचान नहीं की।

बाद में पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस संबंध में थाना प्रभारी विक्की ठाकुर ने बताया कि शव का शिनाख्त नहीं हो पाया है।

- Advertisement -
sikkim-ad

शव को देखने से पता चल रहा है कि उसकी हत्या एक दिन पूर्व की गयी है। पुलिस शव की शिनाख्त कराने का प्रयास कर रही है।

Share This Article