अर्जुन मुंडा ने पत्नी के साथ किया मतदान

Digital Desk
0 Min Read

Arjun Munda Voted : केंद्रीय जनजातीय कार्य और कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री और खूंटी लोकसभा (Khunti Lok Sabha) से BJP उम्मीदवार अर्जुन मुंडा (Arjun Munda) ने सरायकेला- खरसावां में सोमवार को मतदान (Vote) किया।

मुंडा ने खेलारीसाई के पूर्व प्राथमिक विद्यालय बूथ नंबर 172 में मतदान किया।

उनके साथ उनकी पत्नी मीरा मुंडा (Meera Munda) ने भी मतदान किया।

Share This Article