खूंटी: कर्रा थानांतर्गत सुवारी जलटंडा तेतरटोली गांव निवासी अगुस्तीन धान के पुत्र अनूप धान (14) का शनिवार सुबह नहाने के दौरान पत्थर से सिर पर चोट लगने के कारण मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार गांव के एक चट्टान में वर्षों तक पत्थर खनन होने के कारण गड्ढा हो गया है। इस गड्ढे में बारिश का पानी भर जाने से यह तालाब बन गया है।
बारिश से भरे इस गड्ढे में अक्सर गांव के बच्चे जलक्रीडा करते हैं। शनिवार सुबह अनूप भी गांव के अन्य बच्चों के साथ वहां नहाने गया था।
बारिश से भरे गड्ढे में कूद कूद कर नहाने के दौरान अनूप का सिर एक पत्थर से जा टकराया।
इस दुर्घटना में उसके सिर पर गंभीर चोट लगी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
बाद में इस घटना की सूचना कर्रा थाना की पुलिस को मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई के बाद पुलिस ने शव का सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद स्वजनों को सौंप दिया।
इस संबंध में कर्रा थाना में स्वाभाविक मौत का मामला दर्ज किया गया है।