Murder of wife’s lover: खूंटी जिले के सायको थाना कुदा ग्राम निवासी भोंज मुंडा नामक युवक की हत्या (Murder) की गुत्थी सुलझाते हुए पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अनुसंधान में इस बात का खुलासा हुआ कि अवैध संबंध के कारण सादिर उर्फ सुकरा मुंडा ने ही अपनी पत्नी के प्रेमी भोंज मुंडा की हत्या सुपारी देकर कराई थी।
यह जानकारी खूंटी के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वरूण रजक ने मंगलवार को अपने कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी।
उन्होंने बताया कि दो माह पूर्व हुए हत्याकांड में शामिल तीनों आरोपितों अड़की थानांतर्गत ग्राम बगड़ी निवासी फगुआ मुंडा उर्फ चुन्नू उर्फ मांगा उर्फ लंबू उर्फ पंकज मुंडा (28 वर्ष), एतवा पूर्ति उर्फ टुनू उर्फ दीपक (22 वर्ष) तथा अड़की के तिनतिला गांव निवासी एसी सगुन दास (20 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपितों ने पुलिस के समक्ष अपना अपराध स्वीकार कर लिया है।
अवैध संबंध के कारण भोंज मुंडा की हत्या
उनकी निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त धारदार हथियार(लोहे की दउली), एक चाकू और एक मोटरसाइकिल बरामद की है।
SDPO ने बताया कि दो माह पूर्व 26 जुलाई की देर शाम जिऊरी गांव स्थित फुटबॉल मैदान के समीप एक खेत में भोंज मुंडा की गला काट कर हत्या कर दी गई थी।
इस संबंध में अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध सायको थाने में मामला दर्ज कर पुलिस ने जब अनुसंधान शुरू किया, तो पता चला कि कुदा गांव के सांदिर उर्फ सुकरा मुंडा की पत्नी के साथ मृतक भोंज मुंडा का अवैध संबंध था।
इस पर पुलिस ने संदेही आरोपित सुकरा मुंडा को पकड़ने का प्रयास किया, तो सुकरा मुंडा ने एक अगस्त को न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया।
बाद में सुकरा मुंडा से पूछताछ की गई, तो उसने पत्नी से अवैध संबंध के कारण भोंज मुंडा की हत्या (Bhonj Munda Murder) के लिए पूर्व नक्सली फगुआ मुंडा और एतवा पूर्ति उर्फ दीपक को 70 हजार रुपये की सुपारी देने की बात स्वीकार करते हुए बताया कि इसके लिए आरोपितों को 40 हजार रुपये का भुगतान भी कर दिया था।
दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा
SDPO ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित फगुआ मुंडा पूर्व में नक्सली संगठन PLFI से जुड़ा था। उसके विरुद्ध 11 वर्ष पूर्व सायको बाजार में खूंटी के व्यवसायी बनवारी लाल साव और उनके जवान पुत्र विनय कुमार गुप्ता सहित चार लोगों की गोली मारकर की गई हत्या और ओतोंगगोड़ा ग्रामप्रधान पौलुस मुंडा की चार वर्ष पूर्व उसके घर में ही गोली मारकर की गई हत्या के मामले में मुरहू और सायको थाने में दो मामले दर्ज हैं, जबकि पूर्व माओवादी एतवा पूर्ति उर्फ दीपक के विरुद्ध भी सायको थाने में दो अलग-अलग हत्या के मामले दर्ज हैं।
उक्त मामलों में दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। SDPO ने बताया कि भोंज मुडा हत्याकांड (Bhonj Muda Murder Case) के उद्भेदन के लिए खूंटी SDPO के नेतृत्व में गठित छापामार टीम में खूंटी अंचल के पुलिस निरीक्षक किशुन दास, SSB उलिहातू के इंस्पेक्टर विकास कुमार, सायको थाना के SI वीरेंद्र कुमार, SI मनीष कुमार सहित सशस्त्र बल और SSB के जवान शामिल थे।