खूंटी: उपायुक्त शशि रंजन की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में गुरुवार को आत्मा शासकीय निकाय की हुई बैठक में आधारित कार्य योजना के विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई।
बैठक के दौरान बनायी गयी कार्य योजना पर बिंदुवार विचार-विमर्श करते हुए अनुमोदन किया गया।
डीसी ने प्रखण्ड स्तरीय प्राशिक्षण और अंतर राज्य प्राशिक्षण के संबंध में चर्चा की गयी। लिए चर्चा की गई। साथ ही प्राशिक्षण के लिए कई स्थानों का चयन किया गया।
डीसी ने निर्देश दिया कि कम पानी में खेती की विकसित तकनीक के बारे में किसानों को प्रशिक्षित करें।
इसके लिए करनाल व जलगांव में परिभ्रमण को लेकर निर्देश दिए गए। इस दौरान जिला स्तर पर कृषि मेला लगाने पर भी चर्चा हुई।
डीसी ने स्वीटकॉर्न, स्ट्रॉबेरी व औषधीय पौधों के उत्पादन आदि व वैज्ञानिक खेती के कई निर्देश दिये।
उन्होंने डेयरी, बत्तख और मछली पालन को बढ़ावा देने को कहा और बताया कि प्रत्येक प्रखण्ड में बत्तख शेड बनाये जायेंगे।
उन्होंने कहा कि चयनित स्थानों पर बत्तख शेड को पूर्ण व्यवस्थाओं के साथ विकसित किया जाय।
इससे क्षेत्र के किसानों को सीधा लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि स्वीटकॉर्न की खेती के लिए किसान आगे आ रहे हैं।
जिला प्रशासन का उद्देश्य है कि उन्नत खेती की दिशा में बढ़ कर ये किसान आत्मनिर्भर बनते हुए अपना जीवन स्तर में सुधार लायें।