खूंटी: कर्रा थाना क्षेत्र की घुनसुली पंचायत के डाड़ी गांव निवासी 66 वर्षीय वृद्ध महिला बिहासी देवी ने गुरुवार की रात घर में साड़ी का फंदे से झूलकर आत्महत्या (Suicide) कर ली।
वह कई दिनों से बीमार थी। इससे उसकी दिमागी हालत (Mental State) खराब हो गयी थी। खबर मिलते ही कर्रा पुलिस डाड़ी गांव पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए Sadar Hospital खूंटी भेजा।