बकरी चोरी को लेकर हुए विवाद में मारपीट के आरोप में एक युवक गिरफ्तार

खूंटी जिले के रामपुरटांड़ में बकरी चोरी को लेकर हुए विवाद में पिस्तौल तानने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार (Arrest) किया गया है।

Central Desk
1 Min Read

Fighting over Dispute Over Goat Theft : खूंटी जिले के रामपुरटांड़ में बकरी चोरी को लेकर हुए विवाद में पिस्तौल तानने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार (Arrest) किया गया है।

मामले के संबंध में जरियागढ़ थाना प्रभारी राजू कुमार ने बताया कि गोविंदपुर (Govindpur) निवासी 55 वर्षीय राजा खान की बकरी रामपुरटांड़ के एक बगान में चली गयी थी।

जिसके बाद राजा खान अपनी बकरी को ढूंढते हुए वहां पहुंचा तो बगान के केयरटेकर विनोद राम ने बकरी देने से मना कर दिया और मारपीट कर राजा खान पर केयरटेकर ने पिस्तौल तान दी। जिससे बुजुर्ग डर गया और इसकी जानकारी Police को दी। जिसके बाद सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

Share This Article