खूंटी: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त शशि रंजन की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर सोमवार को अधिकारियों कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया।
बताया गया कि मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम एक जनवरी 2022 को किया जाना है।
साथ ही अहर्ता पूरी करने वाले योग्य व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में निबंधित करने, दावा आपत्ति् करने, मतदाता सूची का प्रकाशन सहित अन्य कई तरह की जानकारियां अधिकारियों और कर्मचारियों को दिया गया।
डीसी ने कहा कि बीएलओ घर-घर जाकर सत्यापन के क्रम में मतदाताओं से बीएलओ पंजी में हस्ताक्षर प्राप्त करेंगे।
इसके साथ ही मतदाता सूची से मृत मतदाता एवं अनुपस्थित और स्थानांतरित मतदाता का नाम विलोपन करने के संबंध में आयोग द्वारा उपलब्ध कराए गए एसओपी और दिशा निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करें।
कार्यक्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि चुनावी गतिविधियों को आसान करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने नवीन तकनीक का प्रयोग किया है।
एक क्लिक पर मतदाता से जुड़ी सभी जानकारी मिले, इसके लिए गरुड़ एप विकसित किया गया है।
उन्होंने बताया कि गरुड़ एप सभी बीएलओ को अपने फोन में डाउनलोड करना अनिवार्य है।
गरूड़ एप्प में सभी प्रपत्रों की ऑनलाइन इंट्री करने का निर्देश दिया गया। इंट्री के दौरान घर का पता एवं मोबाइल नंबर पर ध्यान देने की जरूरत है।
गरुड़ एप के माध्यम से डाटा का एंट्री में दिक्कत हो, तो सीएससी के माध्यम से एंट्री कराएं। ‘ईपी अनुपात एवं लिंगानुपात में आवश्यक सुधार के लिए प्रपत्र लेकर कार्य करें।