खूंटी: उपायुक्त शशि रंजन ने आपूर्ति विभाग के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया है कि राशन की कालाबाजारी रोकने के लिए उड़नदस्ता टीम का गठन करें और छापेमारी करें।
डीसी मंगलवार को समाहरणालय में आपूर्ति विभाग की समीक्षा कर रहे थे।
उन्होंने आपूर्ति विभाग के संबंधित अधिकारियों एवं कर्मियों के साथ आयोजित बैठक में राशन वितरण, ग्रीन राशन कार्ड, नमक-चीनी वितरण, धान अधिप्राप्ति आदि की प्रखंडवार समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
बैठक में झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना ग्रीन राशन कार्ड की समीक्षा के दौरान तोरपा और मुरहू प्रखण्ड में विशेष अभियान चलाकर ग्रीन राशन कार्ड का अंकीकरण शत प्रतिशत का निर्देश जिला आपूर्ति पदाधिकारी को दिया गया।
साथ ही लिफ्टिंग और डिस्ट्रीब्यूशन की समीक्षा के क्रम में जिला आपूर्ति पदाधिकारी को एक सप्ताह के अंतराल में जून महीने में खूंटी एवं अड़की प्रखंड में शतप्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने का निर्देश डीसी ने दिया।
बैठक के दौरान सभी प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि प्रखण्डों में सक्रिय उड़नदस्ता टीम क्षेत्र भ्रमण करते हुए कालाबाजारी को रोकने के लिए नियमानुसार कार्रवाई करें।
प्रखंड विकास पदाधिकारियों को भी क्षेत्र भ्रमण कर यह सुनिश्चित करने को कहा गया कि सभी लाभुकों को निर्धारित मात्रा में खाद्यान्न, चीनी और नमक उचित मात्रा में मिल रहे हैं कि नहीं।
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना एवं राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना की भी बैठक में समीक्षा की गई।
डीसी ने कहा कि जिले के सभी योग्य लाभुकों को समय पर राशन उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिक जिम्मेवारी है।
इस दिशा में जिला व प्रखण्ड स्तर पर आवश्यक समन्वय स्थापित करते हुए कार्य करने के निर्देश दिए गए।