खूंटी में लेवी के 2 लाख व हथियार के साथ पीएलएफआई उग्रवादी गिरफ्तार

Digital News
1 Min Read

खूंटी: जिले के नक्सल प्रभावित मुरहू थाना क्षेत्र के प्रसिद्ध पंचघाघ जलप्रपात के समीप पुलिस ने सोमवार शाम प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीएलएफआई के एक सक्रिय उग्रवादी आदम सांडी पूर्ति उर्फ अजय को हथयार और लेवी के नकद दो लाख रुपये के साथ दबोच लिया।

पकड़ा गया उग्रवादी पश्चिमी सिंहभूम जिले के बंदगांव थानांतर्गत बाड़ी माइलडीह गांव का निवासी है।

मौके पर उसके पास से पुलिस ने एक देसी पिस्टलए पांच जिंदा गोलीए लेवी के नगद दो लाख रुपएए तीन मोबाइल फोन तथा पीएलएफआई का चंदा रसीद व पर्चा बरामद किया है।

जानकारी के अनुसार, पंचघाघ जलप्रपात घूमने आए लोगों तथा स्थानीय युवकों से पुलिस को सूचना मिली थी कि दो युवक पंचघाघ मोड़ के पास हथियार लहरा रहे हैं।

सूचना मिलते ही पुलिस पंचघाघ मोड़ पहुंची।पुलिस को देखते ही उग्रवादी भागने लगे।

- Advertisement -
sikkim-ad

जवानों ने आदम सांडी पूर्ति को दबोच लिया, जबकि दूसर उग्रवादी भागने में सफल रहा।  एक उग्रवादी घने जंगल का लाभ उठाकर भागने में सफल रहा।

इधर एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि गिरफ्तार उग्रवादी के विरुद्ध पूर्व में मुरहू तथा बंदगांव थाने में हत्याए आर्म्स एक्टए 17 सीएलए एक्ट आदि संगीन धाराओं में तीन मामले दर्ज हैं।

Share This Article