रांची- खूंटी मार्ग पर पलटी 35 यात्रियों से भरी यात्री बस

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार एक Pickup Van को बचाने के चक्कर में बस ने अपना नियंत्रण खो दिया और सड़क किनारे पलट गई

News Desk
1 Min Read

“Bus with 35 Passengers Overturns on Ranchi-Khunti Road”: रांची- खूंटी मार्ग पर मंगलवार को 35 यात्रियों से भरी एक यात्री Bus सड़क के किनारे अचानक पलट गई। हालांकि गनीमत रही कि इस हादसे में किसी किसी के जान को कोई नुकसान नहीं हुआ है।

सभी यात्री सुरक्षित है हालांकि कुछ यात्रियों को हल्की चोटें आई है।
वहीं घटना की सूचना पाकर खूंटी पुलिस मौके पर पहुंची और राहत बचाव का कार्य किया। अंत में JCB गाड़ी बुलाकर बस को उठाया गया।

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार एक Pickup Van को बचाने के चक्कर में बस ने अपना नियंत्रण खो दिया और सड़क किनारे पलट गई।

Share This Article