Khunti : खूंटी जिले के शिक्षा विभाग में School से चार वर्ष तक गायब रहे एक शिक्षक के निधन के बाद विभागीय अधिकारियों और कर्मियों की मिलीभगत से शिक्षक के वेतन और एरियर मद से 54 लाख रुपये की अधिक की निकासी का मामला सामने आया है।
इसका खुलासा सामाजिक कार्यकर्ता Dilip Mishra द्वारा सूचना का अधिकार (RTI) के तहत मांगी गई जानकारी पर हुआ है। दिलीप मिश्र ने स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग के सचिव से आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई मांग की है।
शिक्षक फ्रांसिस तोपनो रनिया प्रखंड के तांबा में SPG मध्य विद्यालय में कार्यरत थे। जिनकी मौत सेवानिवृत्ति से पूर्व 28 फरवरी 2020 में हो गई थी। मौत से पहले फ्रांसिस तोपनो चार वर्ष से ड्यूटी में अनुपस्थित थे। उन्होंने न छुट्टी के लिए आवेदन दिया था न ही Medical Certificate जमा किया था। स्कूल के सचिव द्वारा
Duty Register में उनकी उपस्थिति का Column भी काटा हुआ था। विभाग द्वारा उनका वेतन फिक्सेशन का कार्य भी नहीं हुआ था। लेकिन विभागीय अधिकारियों द्वारा उन्हें बगैर वेतन निर्धारित किए लगभग साढ़े तीन लाख रुपये का भुगतान कर दिया गया। वहीं विभागीय अधिकारियों और कर्मियों ने शिक्षक की मृत्यु के बाद वेतन फिक्सेशन कर वर्ष 2011 से 2021 तक वेतन मद का 54 लाख रुपये से अधिक की निकासी बगैर छुट्टी स्वीकृति के कर ली गई।
इस मामले में DDC के नेतृत्व में जांच टीम गठित की गई थी। जांच टीम द्वारा मामले को सही पाया गया। इसके बाद दोषी अधिकारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के लिए अनुशंसा की गई है।