खूंटी में हाइवा की चपेट में आने से स्कूटी सवार की मौत

Digital News
1 Min Read

खूंटी: खूंटी-रांची रोड में सुनंदा पेट्रोल पंप के समीप मंगलवार को हाइवा ट्रक की चपेट में आने से स्कूटी सवार की मौके पर ही मौत हो गई।

मृतक की शिनाख्त निकटवर्ती बिरहू गांव निवासी बसंत तिर्की के पुत्र दिनेश तिर्की (18) के रूप में हुई।

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार दिनेश तिर्की खूंटी की ओर से पतराटोली के रास्ते अपने गांव जा रहा था।

सुनंदा पेट्रोल पंप के समीप रांची की ओर से आ रहे हाइवा से स्कूटी की सामने से भिड़ंत हो गई।

घटना में स्कूटी सहित किशोर हाइवा के नीचे जा घुसा। इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

- Advertisement -
sikkim-ad

दुर्घटना की सूचना मिलने पर खूंटी थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और हाइवा के नीचे फंसे शव व स्कूटी को ग्रामीणों के सहयोग से बाहर निकालकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा।

पुलिस ने हाइवा चालक को गिरफ्तार कर दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को जब्त कर लिया है।

Share This Article