खूंटी में अफीम तस्करी मामले में फरार चल रहा आरोपी गिरफ्तार

Digital News
1 Min Read

खूंटी: एसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने सोमवार को अफीम तस्करी के फरार आरोपित गुमन मुंडा उर्फ डोबा को नकद तीन लाख रुपये के साथ गिरफ्तार कर लिया।

एसपी आशुतोष शेखर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि गुमन मुंडा के खिलाफ 18 नवंबर 2019 को एनडीपीएस एक्ट के तहत नामदर्ज प्राथमिकी दर्ज की गयी थी। उसके बाद से वह फरार था।

सोमवार को मुरहू थाने के बागमा गांव में छापेमारी कर आरोपित को गिरफ्तार किया गया।

छापेमारी टीम में मुरहू के थाना प्रभारी विक्रांत कुमार, एसआई संदीप कुमार, अर्जुन कुमार सिंह और बिट्टू रजक के अलावा सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।

Share This Article