खूंटी: जनजातीय मामलों के केंद्रीय मंत्री और खूंटी के सांसद अर्जुन मुंडा ने अपनी सांसद निधि से खूंटी संसदीय क्षेत्र में 12 नयी सड़कों के निर्माण के लिए लगभग 60 करोड़ से अधिक राशि की स्वीकृति दी है।
इससे संसदीय क्षेत्र के खूंटी, तोरपा, रनिया, तमाड़ और सोनाहातु प्रखंड में लगभग एक सौ दस किलोमीटर सड़क का निर्माण कराया जायेगा।
इस संबंध में जिला सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार ने बताया कि खूंटी प्रखंड के फुदी, हजाम बरकरगी से कानाडीह मोड़ तक 10.8 किमी, भंडरा से लांदुप 14.12 किमी, रनिया प्रखंड के मेन रोड टंगरकेला से तपकारा 15.07 किमी, बेलसियागढ़ से कुलाप 8.27 किमी, तोरपा प्रखंड के डोड़मा से बिशुनपुर 5.51 किमी, खूंटी—तोरपा रोड से बारकुली तक 5.86 किमी, पंडरिया मोड़ से रिड़ुम वाया कोंकेया तक 5.45 और तपकारा से तोरपा वाया डिगरी, बिरता तक 6.9 किमी सड़क का निर्माण कराया जायेगा।
इसके अलावा सोनाहातु प्रखंड में बांकु से दुलमी तक 5.21 किमी, जाड़ेया से चनातु तक 6.8 किमी और बांकु से डोमनडीह तक 8.45 और तमाड़ प्रखंड में रायडीह मोड़ से एनएच33 मैथन भुइयाडीह तक 24.07 किमी सड़क का निर्माण कराया जायेगा।