खूंटी में योगी के शपथ ग्रहण पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न

News Aroma Media
1 Min Read

खूंटी: राजनीतिक दृष्टिकोण से देश के सबसे महत्वपूर्ण राज्य उत्तर प्रदेश में लगातार दूसरी बार आदित्यनाथ योगी के शपथ ग्रहण की खुशी में शुक्रवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया।

शपथ ग्रहण के बाद शाम में शहर के प्रमुख नेताजी चौक में बाजे-गाजे के साथ भाजपा कार्यकर्ता इकट्ठा हुए और योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सरकार बनने की खुशी में जमकर जश्न मनाया। इस दौरान लड्डू बांटकर लोगों का मुंह मीठा कराया गया।

पटाखे फोड़े गये और भारत माता की जय, वंदे मातरम सहित मोदी योगी के पक्ष में जमकर नारेबाजी भी की गयी।

कार्यक्रम में भाजपा नेता जिला सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार, ज्योतिष भगत, अनूप साहू, जयप्रकाश भाला, मनोज कुमार, लव चौधरी, कृष्णानंद तिवारी, प्रियांक भगत, राजू गुप्ता, राजकुमार साहू, आदित्य प्रसाद, विजय घोष, दिलीप कर, बजरंग बाहेती, किशोर गौंझू, राजेंद्र प्रसाद, मनोज लाल स्वर्णकार, बबलू ठाकुर, सजल भगत, नीरज चौरसिया, विक्की गुप्ता, दामोदर प्रसाद, विनोद जायसवाल सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल थे।

Share This Article