खूंटी: वर्षों से फरार चल रहे प्रतिबंधित नक्सली संगठन के नक्सली बुधु उर्फ जानकी मुंडा ने गुरुवार को अपने परिवार के सदस्यों के साथ सायको थाने में आकर आत्मसमर्पण कर दिया।
फरार उग्रवादी बुधु मुंडा उर्फ जानकी मुंडा (41) के खिलाफ सायको थाना में उग्रवादी गतिविधि, आर्म्स एकट सहित विभिन्न संगीन धाराओं के तहत कई मामले दर्ज हैं।
आत्मसमर्पण के बाद बुधु मुंडा ने कहा कि वह समाज की मुख्यधारा में शामिल होकर अपने परिवार के साथ शांतिपूर्वक जीवन गुजारना चाहता है।
उसने कहा कि सरकार की समर्पण नीति से प्रभावित होकर उसने आत्मसमर्पण कर दिया।
उसने कहा कि भाकपा माओवादी अपने उद्देश्यों से भटक गये हैं और अब यह एक आपराधिक संगठन बनकर रह गया है। उन्होंने अन्य नक्सलियों से भी आत्मसमर्पण करने की अपील की।