खूंटी: अड़की थाना क्षेत्र के हड़लदामा और तुबिल गांव के पास अज्ञात हत्यरों ने बुजुर्ग दंपती की धारदार हथियार से हत्या कर दी और दोनों शवों को सड़क के किनारे फेंक दिया।
घटना मंगलवार की है। रात हो जाने के कारण पुलिस घटनास्थल तक नहीं पहुंच पायी है और न ही शव बरामद किया जा सका है। नक्सली बंद को लेकर पुलिस को देर से घटना की सूचना मिली।शव बरामद नहीं कर पायी है।
बुजुर्ग से सिर पर धारदार हथियार अब तक फंसा हुआ है और महिला के शरीर पर कपड़े फटे हुए हैं। हड़दलामा और तुबिल गांव के सड़क किनारे दोनों के शव मिले हैं।
घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है
जानकारी के अनुसार हड़दलामा में कर्णबेध का रस्म किया जा रहा था। गावं के लोग नाच गा रहे थे।
उसी समय सात-आठ की संख्या में पारंपरिक हथियारों से लैस अपराधी वहां पहुंचे और दोनों वृद्धों की बेरहमी से काटकर हत्या कर दी और फरार हो गये। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।
अड़की थाना प्रभारी पंकज कुमार दास ने बताया कि बुधवार सुबह फोर्स के साथ घटनास्थल जायेंगे और आगे की कार्रवाई शुरू होगी।
उन्होंने कहा कि नक्सली बंद और नक्सल प्रभावित इलाका होने के साथ-साथ काफी दूरस्थ क्षेत्र है। इसके कारण घटनास्थल पर रात को जाना संभव नहीं है।