खूंटी: सरना धर्म सोतो समिति केंद्र डौगड़ा में गुरुवार को सरना शाखाओं के प्रतिनिधियों की हुई बैठक में कोरोना गाइडलाइंस का पालन करते हुए सरहुल का त्यौहार धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया।
चैत्र शुक्ल पक्ष प्रथम अर्थात दो अप्रैल को सरना स्थल, जतरा स्थल, चौक-चौराहों तथा घरों की साफ-सफाई व लिपाई-पुताई कर नया सरना झंडा लगाया जाएगा।
तीन अप्रैल को सरहुल उपवास व पूर्व संध्या आयोजित होगी तथा चार अप्रैल दिन सोमवार को सरहुल मनाया जायेगा और शोभायात्रा निकाली जायेग।
डौगड़ा, बंदगांव, कोचांग, बिरबांकी, उलिहातु, कोरा, बालो, तपकारा, अरहरा, खजूरदाग, कोलद, सोंगरा शाखाओं में सरहुल महोत्सव आयोजित करने और शोभायात्रा निकालने का निर्णय बैठक में लिया गया। बैठक में धर्म गुरु सोमा कंडीर, धर्म गुरु बगरय मुंडा, धर्म गुरु भैयाराम ओड़ेया, गोपाल बोदरा आदि उपस्थित थे।