खूंटी: उपायुक्त शशि रंजन ने बुधवार को अड़की प्रखण्ड का दौरा किया। इस दौरान उप विकास आयुक्त नीतीश कुमार सिंह, अनुमण्डल पदाधिकारी सैयद रियाज अहमद, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अड़की आदि मौजूदथे।
डीसी ने निर्देश दिया कि कि सुदूर क्षेत्रों के ग्रामीण जानकारी के आभाव में योजना के लाभ से वंचित ना रहें, ग्रामीणों को ज्यादा से ज्यादा लाभान्वित करने के लिए उन्हें योजनाओं से जोड़ना महत्वपूर्ण है।
उपायुक्त द्वारा मनरेगा के तहत संचालित योजनाओं की समीक्षा की गयी और ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण करने औश्र उनसे निरन्तर सम्पर्क बनाये रखने का निर्देश अधिकारियों को दिया।
उन्होंने छात्र-छात्राओं को कुछ महत्वपूर्ण तथ्यों से अवगत कराया
डीसी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अड़की का निरीक्षण कर उपलब्ध स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उपायुक्त ने निर्देश दिया कि आमजनों की सुविधा के मद्देनजर सुचारु रूप से कार्य करें।
साथ ही विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा उचित स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के निर्देश उन्होंने दिया।
उपायुक्त ने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय एवं आदर्श विद्यालय में छात्र-छात्राओं से मिलकर उन्हें भूगोल और इतिहास विषय व अन्य पाठ्यक्रम के सम्बंध में जानकारी दी।
विद्यार्थियों को उच्चतर शिक्षा के लिए भी प्रोत्साहित किया। साथ ही जीवन में समय के महत्व को समझाया और जीवन में सफलता के मूलमंत्र दिये।
उन्होंने छात्र-छात्राओं से बातचीत कर बताया कि मेहनत के बल पर आप किसी भी क्षेत्र में ऊंचाइयों तक पहुंच सकते हैं। उन्होंने छात्र-छात्राओं को कुछ महत्वपूर्ण तथ्यों से अवगत कराया।