खूंटी: उपायुक्त शशि रंजन के निर्देश पर मंगलवार को खूंटी प्रखण्ड के कालामाटी ग्राम में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में विशेष रूप से प्राथमिक स्वास्थ्य जांच की सुविधा, आई केयर वाहन के माध्यम से आंखों की जांच की गई एवं दवाइयों का वितरण किया गया।
साथ ही डॉक्टर व विशेषज्ञों के परामर्श व स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध करायी गयी। इसमें विशेष रूप से बीपी, शुगर आदि की भी जांच की गयी।
बीमारियों से ग्रसित लोगों को चिह्नित किया गया है
उपायुक्त द्वारा निर्देशित किया गया है कि समय-समय पर सुदूर क्षेत्रों में चिकित्सकों की मदद से स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाए, जिससे सुगम रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण हो सके और समस्या होने पर उनका इलाज किया जा सके।
आई केयर वाहन के माध्यम से लगभग 20 लोगों की आंखों की जांच कर उनमें से दृष्टि दोष व अन्य आंख की बीमारियों से ग्रसित लोगों को चिह्नित किया गया है।