खूंटी: वासंतिक नवरात्र के पहले दिन शनिवार को मां दुर्गा के पहले स्वरूप भगवती शैलपुत्री की आराधना की गयी।
इसके पूर्व शुभ मुहूर्त में नवरात्र की कलश स्थापना और अन्य अनुष्ठान आयोजित किये गये और दुर्गा शप्तशती का पाठ किया गया। आज ही विक्रमी नव वर्ष की शुरूआत हुई।
चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के साथ ही हिंदुओं का वर्ष 2079 शुरू हो गया। नव वर्ष के पहले दिन मंदिरों में भारी भीड़ उमड़ पड़ी।
झारखंड के मिली बाबा धाम के रूप में प्रसिद्ध बाबा आम्रेश्वर धाम के अलावा जिला मुख्यालय स्थित बुढ़वा महादेव, नामकोम शिवालय, पिपराटोली स्थित शिव मंदिर, कर्रा के सोनमेर माता मंदिर सहित अन्य धार्मिक स्थलों में जाकर लोगों ने पूजा अर्चना की और अपने और परिवार की खुशहाली की कामना की।