खूंटी BDO ने छात्रों से एकाग्र होकर स्वस्थ मन से परीक्षा की तैयारी करने को कहा

News Aroma Media
1 Min Read

खूंटी: दसवीं की बोर्ड परीक्षा की तैयारी को लेकर गुरुवार को मुरहू स्थित श्योर सक्सेस कोचिंग सेंटर में काउंसिलिंग सेशन का आयोजन किया गया, जिसमें प्रखंड विकास पदाधिकारी मिथिलेश कुमार सिंह ने छात्रों की हौसला अफजाई की सफलता के सूत्र साझा किये।

बच्चों की प्रोत्साहित करते हुए बीडीओ ने एकाग्रता के साथ परीक्षा देने के लिए कहा।

संस्थान के निदेशक सकलदीप भगत ने कहा कि इस कार्यक्रम से परीक्षा के प्रति बच्चों का डर समाप्त होगा और उनके बौद्धिक स्तर तथा लेखन क्षमता का भी विकास होगा।

उन्होंने कहा कि आगामी परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन को लेकर सदैव प्रयत्नशील रहे। पढ़ाई के दौरान तनाव न लें, पढ़ाई रात में करने के बजाय पर्याप्त नींद लेकर सुबह पढ़ाई करें। बच्चों को परीक्षा के दौरान ध्यान रखने वाली ऐसी कई चीजें भी बताई जो सफलता के लिए जरूरी हैं।

Share This Article