खूंटी: उपायुक्त शशि रंजन की पहल पर खूंटी जिले में चिकित्सीय सुविधाओं को सुदृढ़ और बेहतर करने का कार्य किया जा रहा है।
इसी के तहत मंगलवार को उपायुक्त ने मातृ शिशु अस्पताल खूंटी में प्रसूति गृह और एसएनसीयू की सेवाओं का उद्घाटन किया।
मौके पर उपायुक्त ने अस्पताल का निरीक्षण कर स्वास्थ्य सुविधाओं और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। डीसी ने कहा कि सदर अस्पताल से एमसीएच में प्रसूति गृह एवं एसएनसीयू को शिफ्ट किया गया है।
लेबर रूम 20 (ऑक्सीजनयुक्त बेड), ओटी 10 बेड, एसएनसीयू 12 बेड और स्टेप डाउन छह बेड की व्यवस्था है। इसके अतिरिक्त केएमसी वार्ड और हाईटेक मशीनें लगाई गई हैं।
मौके पर सिविल सर्जन और एचएम अंतरा झा ने बताया कि अस्पताल में बेहतर संसाधन व सुविधाएं भी उपलब्ध हैं।
एसएनसीयू में पीडिएट्रिक्स वेंटिलेशन, पीडिएट्रिक्स सभी बेड में कार्डियक मॉनिटर, रेडियंट वार्मर, छह फोटोथेरेपी यूनिट, पीडिएट्रिक डिफेब्रिलेटर, पीडिएट्रिक आइसीयू बेड, पीडिएट्रिक वेंटिलेटर, चार चाइल्ड इनक्यूबेटर, पोर्टेबल एक्स—रे सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध हैं।
इसके साथ ही लेबर रूम में भी सभी आवश्यक व्यवस्था की गई है। सभी स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षित किया जा चुका है। स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत सभी कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये हैं, ताकि व्यवस्थित तरीके से कार्यों को संचालित किया जा सके।
उपायुक्त ने कहा कि जिला और प्रखंड स्तर से स्वास्थ्य सुविधाओं एवं सेवाओं को सुगम बनाने को लेकर नियमित मॉनिटरिंग की जा रही है। डीसी ने कहा कि गर्भवती महिलाओं को इससे काफी सुविधा मिलेगी।
सभी लेबोरेटरी टेस्ट नियमित किये जायेंगे
जो गर्भवती महिलाएं सभी जांच नियमित नहीं करा पाती हैं तथा उन्हें कई तरह के स्वास्थ्य परेशानियों होती है, अब गर्भवती महिलाओं को विशेषज्ञ डॉक्टर से उचित इलाज की सुविधा मिलेगी।
सभी गर्भवती महिलाओं की पांच एएनसी जाँच सुनिश्चित की जाएगी तथा जो गर्भवती महिलाएं अति जोखिम स्वास्थ्य लक्षण के मिलेंगे, उन्हें तुरंत विशेषज्ञ डॉक्टर से उचित उपचार मिल सकेगा।
सभी लेबोरेटरी टेस्ट नियमित किये जायेंगे, ताकि उनकी हाई रिस्क प्रेगनेंसी को ट्रैक किया जा सके और बेहतर इलाज मुहैया कराई जा सके।
निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने अस्पताल में उपलब्ध संसाधनों यथा ऑक्सीजन प्लांट, ऑक्सीजन बेड, ऑक्सीजन सिलेंडर, ऑक्सीजन पाइपलाइन व अन्य स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की जानकारी प्राप्त की।
इस दौरान उन्होंने कहा कि उक्त अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं एवं चिकित्सीय उपचार को सुदृढ़ एवं बेहतर किया जा रहा है, ताकि मरीजों को बेहतर चिकित्सा उपचार कराया जा सके।
उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन की पहली प्राथमिकता है कि मरीजों समय पर उचित चिकित्सा और जांच की सुविधा मिले।
मौके पर उपायुक्त ने अस्पताल का निरीक्षण कर स्वास्थ्य सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
इस दौरान उन्होंने अस्पताल में उपलब्ध संसाधनों का मुआयना किया तथा मरीजों को मिल रही स्वास्थ्य सुविधाओं व चिकित्सीय उपचार से अवगत हुए। उपायुक्त ने अस्पताल की नियमित साफ सफाई और व्यक्तिगत स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया।