खूंटी: उपायुक्त शशि रंजन की अध्यक्षता में मंगलवार को आकांक्षी जिला के मानकों से संबंधित समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
विकास कार्यों के विभिन्न मानकों जैसे स्वास्थ्य एवं पोषण, शिक्षा, कृषि एवं जल संसाधन, वित्तीय समावेशन एवं कौशल विकास, आधारभूत संरचनाओं का विकास (सड़कों का निर्माण, पेयजल की व्यवस्था, ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की आपूर्ति और हर घर में शौचालय का निर्माण) की समग्र प्रगति की समीक्षा कर विभिन्न मानकों के बारे में जानकारी उपायुक्त ने अधिकारियों से ली।
डीसी ने विभागों को समन्वय बनाकर योजनाओं को धरातल पर उतारने का निर्देश दिया।उपायुक्त ने नीति आयोग द्वारा निर्धारित आयाम बनाये गये है, सभी आयामों में पदाधिकारियों को कार्य निष्पादन में गति प्रदान करने का निर्देश दिया।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने जिले में शिक्षा, स्वास्थ्य सहित विभिन्न सेक्टरों में किये जा रहे कार्यों के बारे में पीपीटी के माध्यम से विस्तारपूर्वक जानकारी ली।
विद्यालयों में बेहतर शौचालय की सुविधा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया
कुपोषण उपचार केन्द्र और पोषण ऐप, एएनसी किट, मॉडल सीएचसी जैसी परियोजनाओं को बेहतर करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को निर्देशित किया कि सभी एमटीसी सेंटरों में कुपोषित बच्चों का उचित उपचार व देखभाल सुनिश्चित हो सके।
उन्होंने निर्देश दिया कि सभी 46 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों का सफल संचालन किया जाये। साथ ही डॉक्टरों एवं संसाधनों की उपलब्धता से सम्बंधित निर्देश दिये गयेए।
आकांक्षी जिला अंतर्गत नीति आयोग के सूचक के लक्ष्य प्राप्ति से संबंधित कार्यों की विस्तृत रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश विभागों को दिये गये।
उपायुक्त द्वारा हैल्थ एवं न्यूट्रीशन अंतर्गत निर्धारित पैमानों पर विस्तृत चर्चा की गयी।
इनमें छह से 23 माह के बच्चों की ब्रेस्ट फीडिंग, इंस्टीट्यूशनल डिलीवरी, ट्यूबलकुलोसीस, आधारभूत विकास आदि मानकों में सुधार करने से सम्बंधित दिशा-निर्देश दिये गये।
डीसी ने माइक्रो इरीगेशन के तहत किये गये कार्य, ट्रेनिंग कार्य, विद्यालयों में नियमित पेयजल की उपलब्धता तथा विद्यालयों में बेहतर शौचालय की सुविधा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।