खूंटी: तोरपा में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के कार्यालय और आवास के लिए भवन का निर्माण होना है।
शुक्रवार को एसपी आशुतोष शेखर ने प्रखंड परिसर में जमीन देखी। एसपी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचलाधिकारी से जमीन के संबंध में जानकारी ली।
उन्होंने सीओ से जल्द जमीन मुहैया कराने को कहा। बाद में एसडीपीओ ओमप्रकाश तिवारी, इंस्पेक्टर दिग्विजय सिंह, बीडीओ दयानंद कारजी, सीओ सच्चिदानंद वर्मा, तपकरा थाना प्रभारी सत्यजीत कुमार ने एनएचपीसी परिसर और चुरगी टोंगरी के समीप जमीन का निरीक्षण किया।
पुराने थाना भवन में चलता है कार्यालय
भवन के अभाव में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी का कार्यालय तोरपा थाना के पुराने भवन में चल रहा है।
विधानसभा में एक वर्ष पूर्व विधायक कोचे मुंडा ने एसडीपीओ कार्यालय का भवन नहीं होने का मामला उठाया था। भवन निर्माण के लिए लंबे समय से जमीन की तलाश चल रही है।