खूंटी: जिला जनसम्पर्क कार्यालय खूंटी के तत्वावधान में बुधवार को बिरहू पंचायत और रेवा ग्राम में कुपोषण मुक्त खूंटी विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया।
इस दौरान जनसम्पर्क कार्यालय के प्रतिनिधियों द्वारा ग्रामीणों को जागरूक करने के क्रम में बताया गया कि समुदाय आधारित कुपोषित बच्चों की देखभाल की जानी चाहिए।
कुपोषित एवं अतिकुपोषित बच्चों को उचित गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराया जाना है। कुपोषित बच्चों की माताओं को कुपोषण मुक्त खूंटी अभियान में जागरूक होने की आवश्यकता है।
सेमिनार के दौरान सुमन के तरीके से हाथ धोने का सही तरीका बताया गया। साथ ही बीमारियों से बचाव के लिए उचित रूप से हांथ धुलाई के महत्व के सम्बंध में ग्रामीणों को जागरूक किया गया।
बेटर वर्ल्ड फाउंडेशन के प्रतिनिधि इश्तियाक अंसारी और मोनिका ने बताया कि पहले दो साल में प्रत्येक बच्चे का मानसिक विकास लगभग 75 प्रतिशत हो जाना चाहिए,
लेकिन छह महीने बाद बच्चे को उचित विविधता और मात्रा में भोजन न मिलने के कारण बच्चे का मानसिक और शारीरिक विकास प्रभावित होता है और वो कुपोषित हो जाते हैं। इसलिए जरुरी है की छह महीने होते ही बच्चे को लिए ऊपरी आहार जरूर दें।