खूंटी: मुरहू थाना पुलिस ने सोमवार को इंदीपीड़ी गांव में छापामारी कर तीन किलो 200 ग्राम अफीम और 11 किलो 200 ग्राम डोडा के साथ दो कारोबारियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने इस संबंध में बयान जारी कर बताया कि एसडीपीओ खूंटी अमित कुमार के नेतृत्व में पुलिस दल का गठन कर इंदीपीड़ी गांव में छापामारी की गई और अफीम व डोडा के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार आरोपितों के नाम करम सिंह पाहन और सामुएल पूर्ति (दोनों इंदीपीड़ी निवासी) है।