अन्न योजना को हर पंचायत और बूथ स्तर तक ले जाएं: BJP

Newswrap

खूंटी: भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को लेकर मंगलवार को बैठक का आयोजन किया गया।

इसकी अध्यक्षता योजना के संयोजक और भाजपा के जिला उपाध्यक्ष कैलाश राम महतो ने की।

बैठक में भाजपा के खूंटी जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर गुप्ता भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री विनोद नाग ने किया।

कार्यक्रम के प्रारंभ में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पुष्पांजलि और दीप प्रज्वलन के साथ हुआ।

कार्यक्रम के संयोजक कैलाश राम ने सभी मंडल संयोजकों को इस कार्यक्रम भागीदारी निभानी है।

उन्होंने कहा कि कार्यक्रम को प्रत्येक पंचायत से बूथ स्तर तक ले जाएं। यह प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना है।

बैठक को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के सह संयोजक कृपासिंधु बेहरा ने कार्यक्रम से संबंधित महत्वपूर्ण विषय मंडल संयोजक को बताया।

जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर गुप्ता ने कहा कि यह केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। इसका क्रियान्वयन पंचायत से बूथ स्तर तक सुनिश्चित हो, इस दिशा में हमें कार्य करना है।

साथ ही जितने भी पीडीएस दुकानें हैं, वहां भाजपा कार्यकर्ता जाकर ऐसे प्रत्येक लाभुक को, जो इससे योजना के हकदार हैं, उन्हें बतायें कि केंद्र की मोदी सरकार ने पांच किलो अनाज ऐसे प्रत्येक लाल, पीले और हरा कार्डधारियों को प्रति व्यक्ति के हिसाब से दिया जा रहा है।

कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन जिला महामंत्री शशांक शेखर राय ने किया।