खूंटी: रनिया थाना क्षेत्र के गांव उलीहातु पैतु टोली में एक जंगली हाथी ने मंगलवार देर रात चंपू तोपनो (75) को कुचलकर मार डाला।
घटना के संबंध में बुधवार को उड़ीकेल पंचायत की मुखिया सुशांति कोनगाड़ी ने बताया कि चंपू देर रात घर के बाहर आंगन में टॉयलेट के लिए निकली हुई थी।
उसी बीच घर के निकट खड़े जंगली हाथी ने उसे अपनी चपेट में ले लिया और पटक कर मार डाला। सुबह वन विभाग की टीम को घटना की जानकारी दी गई।
मामले की पड़ताल और शव को पोस्टमार्टम कराने को लेकर वन विभाग के वनरक्षी प्रवीण सिंह सहित अन्य लोग गांव उलीहातु पैतु टोली पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल में जुट गये।
मृतक के परिजनों को विभाग की ओर सहायता राशि दी गयी।
ज्ञात हो कि इन दिनों रनिया थाना क्षेत्र के विभिन्न गांव में इन दिनों हाथियों के आतंक से लोग परेशान हैं।
और जंगलों के निकट खेतों पर कार्य करने को लेकर किसानों में खेत में कार्य करने को जाने को लेकर भय का माहौल बना हुआ है।
उड़ीकेल में भी मचाया उत्पात
इधर, जिले के कर्रा प्रखंड के उड़ीकेल गांव में हाथियों के समूह ने मंगलवार की देर रात जमकर उत्पात मचाया।
हाथियों के झुंड ने गांव के अजय हेमरोम, मनसा भेंगरा और रामू हेमरोम के घर क्षतिग्रस्त कर दिया।
इसकी सूचना वन व पर्यावरण सांसद प्रतिनिधि जितेंद्र कश्यप ने केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, निजी सचिव संजय बसु और जिला सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार को दी।
अर्जुन मुंडा ने डीएफओ को तुरेत क्षतिपूर्ति भुगतान का निर्देश दिया।