खूंटी में अफीम के साथ दो गिरफ्तार

Digital News
1 Min Read
#image_title

खूंटी: पुलिस ने मारंगहादा थाना बुरुहातु गांव में गुरुवार को छापेमारी कर तीन किलो नौ सौ ग्राम अवैध अफीम के साथ दो आरोपितों चमरा महतो और परीबा महतो को गिरफ्तार कर लिया।

शुक्रवार को एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि चमरा और परीबा ने बेचने के लिए अपने घर में अफीम जमा कर रखी है और उसे खरीदने बाहर से व्यापारी भी आने वाला है।

सूचना के आलोक में खूंटी के एसडीपीओ अमित कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया और गुरुवार को छापेमारी कर दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गयांँ।

पुलिस टीम को देख कर अफीम खरीदने आया जनताय डीह निवासी कुंवर पहान मोटरसाइकिल सहित भागने में सफल रहा।

Share This Article