खूंटी: थाना क्षेत्र के कालामाटी पोढ़ोटोली गांव निवासी बोड़ा खलखो का 18 वर्षीय पुत्र अनीश खलखो ने शुक्रवार की देर रात घर में ही फंदे से झूलकर आत्महत्या कर ली।
शनिवार सुबह जब स्वजनों की नजर फंदे से झूलते अनीश पर पड़ी, तब तक उसकी मौत हो चुके थी। बाद में इसकी सूचना खूंटी थाना पुलिस को दी गई।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा।
समाचार लिखे जाने तक आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। मृतक के पिता बोड़ा खलको ने पुलिस को बताया कि अनीश की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। संभवत: इसी कारण उसने फंदे से झूलकर आत्महत्या कर ली।