रांची : झारखंड किक बॉक्सिंग एसोसिएशन (Jharkhand Kick Boxing Association) के सचिव विपुल मिश्रा (Vipul Mishra) पर शनिवार को खिलाड़ी आदित्य कुमार चौरसिया ने जान से मारने की धमकी देने और उनके भाई बिमल मिश्रा पर मारपीट करने का आरोप लगाया है।
दिये गये आवेदन में बताया गया है कि शुक्रवार देर रात दस की संख्या में आए लोगों ने उसके साथ मारपीट की।
जबकि बिमल मिश्रा (Bimal Mishra) ने उसे डंडे से पीटा। उसके मुंह को दबाया और घसीटते हुए स्टेडियम के बाहर ले गए।
पुलिस पूरे मामले की कर रही है जांच
वहीं दूसरी ओर झारखंड किक बॉक्सिंग संघ के सचिव विपुल मिश्रा से संपर्क करने पर उन्होंने कहा कि इतना संगीन आरोप अगर लग रहा है, तो पहले इसकी जांच हो जाए।
उस लड़के की मेडिकल जांच करा लें और मेरे कैरेक्टर के बारे में किसी भी खिलाड़ी से पूछ सकते हैं। मामले में थाना प्रभारी मनोज महतो (Chandan Kumar Sharma) ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।