गुमला: जिले के पूसो थाना क्षेत्र के बोंडो चटाईनटोली गांव निवासी रिंकू लोहरा (Rinku Lohra) के अपहरण व हत्याकांड (Kidnapping And Murder) का उद्भेदन करते हुए रविवार को पुलिस ने घटना में शामिल में मृतक की पत्नी सहित तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
घटना में शामिल दो लोग अब भी फरार हैं। पत्नी जयंती ने ही अपने प्रेमी के साथ मिल कर इस घटना की साजिश रची थी।
पूसो थाना में आयोजित प्रेस वार्ता SDPO मनीषचन्द्र लाल व थानेदार सत्यम गुप्ता ने इसी 30 नवंबर को बोंडो चटाईनटोली निवासी अंजली कुमारी ने अपने भाई रिंकू लोहरा (26) की हत्या (Murder) के नियत से अपहरण करने के संदेह पर अपनी भाभी सेन्हा थाना क्षेत्र के ढ़वठाटोली गांव की जयंती कुमारी व तीन अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई थी।
पुलिस ने रिंकू की पत्नी जयंती कुमारी से की पूछताछ
SP द्वारा SDPO लाल के नेतृत्व एक SIT Team का गठन किया गया। अनुसंधान के क्रम में अपहृत रिंकू लोहरा का शव घाघरा थाना में चुल्हामाटी गांव के समीप जंगल से सात दिसम्बर को बरामद किया गया था।
अपहरण और हत्या में शामिल लोगो को दबोचने के लिए पुलिस कई जगहों में छापेमारी (Raid) की गई।बावजूद इसके सफलता नही मिली। फलस्वरूप पुलिस ने रिंकू की पत्नी जयंती कुमारी से पूछताछ की।
छानबीन के दौरान पुलिस को जानकारी मिली थी कि कुछ महीनों से जयंती का संबंध लोहरदगा थाना क्षेत्र के ईटा गांव के सूरज उरांव से रहा है। सूरज ,जयंती को अपने साथ रखना चाहता था।
और दोनों ने मिल कर रिंकू की हत्या करने का षडयंत्र रची थी । जयंती ने सूरज को 29 दिसंबर को रिंकू के लोहरदगा कोर्ट में तारीख पर आने की सूचना दी।
जिसके बाद सुरज ने अपने दोस्तों लोहरदगा के बिजवानी गांव निवासी लुथे लकड़ा उर्फ अमन, इंद्रदेव उरांव उर्फ अनमोल व सेन्हा थाना के घाटा सहुआटोली निवासी सचिन गडेरी उर्फ उगे के साथ मिलकर बोंडो चटाईनटोली स्थित रिंकू को उसके घर से रात में हथियार के बल पर अपहरण कर लिया।
अपराध में शामिल सूरज उरांव व इंद्रदेव उर्फ अनमोल फरार
घाघरा के चुल्हामाटी जंगल ले जाकर हत्या कर शव को जंगल में छिपा दिया। अनुसंधान के क्रम में अपहरण व हत्याकांड में शामिल जयंती कुमारी, लुथे लकड़ा उर्फ अमन व सचिन गडेरी उर्फ उगे को पुलिस ने गिरफ्तारी किया।
लुथे लकड़ा की निशानदेही (Spotter) में कांड में प्रयुक्त सिसई इलाके से चोरी की गई बुलेट मोटरसाइकिल, एक कीपेड मोबाईल व एक Touch Screen Mobile बरामद किया गया है।
जबकि अपराध में शामिल सूरज उरांव व इंद्रदेव उर्फ अनमोल फरार है,दोनों की तलाश की जा रही है।