A young man Arrested with Weapons and Bullets: कोडरमा पुलिस अधीक्षक Anudeep Singh को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि कोडरमा जिला के तिलैया थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित मोरियांमा कुरहा के एक मकान में अवैध रूप से हथियार रखा गया है और कोई अप्रिय घटना को अंजाम देने के फिराक में है।
उक्त सूचना के सत्यापन एवं कार्रवाई करने हेतु पुलिस अधीक्षक के द्वारा SDPO Anil Kumar Singh के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया।
गठित विशेष टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मोरियांमा कुरहा स्थित एक मकान में छापामारी (Raid) की। छापामारी के दौरान लक्ष्मण कुमार उम्र 22 वर्ष, पिता स्व अमृत यादव, सा मोरियाँमा कुरहा, थाना तिलैया, जिला कोडरमा के पास से देशी कट्टा एवं 315 बोर का दो जिन्दा कारतूस बरामद कर गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में तिलैया थाना काण्ड संख्या 282/24 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।