कोडरमा: कोडरमा में 23वें डीसी के रूप में आदित्य रंजन ने बुधवार को अपना पदभार संभाल लिया।
निवर्तमान डीसी रमेश घोलप ने डीसी कार्यालय कक्ष में उन्हें पदभार सौंपा।
इस दौरान दोनों ने एक-दूसरे का बुके देकर स्वागत किया। निवर्तमान डीसी रमेश घोलप का तबादला निदेशक, झारखंड राज्य कृषि विपणन परिषद के रूप में हो गया है।
निवर्तमान डीसी रमेश घोलप ने कहा कि कोडरमा में बतौर डीसी उन्होंने लोगों की भावना के अनुरूप कार्य करने का प्रयास किया, इस दौरान सरकार की योजनाओं का लाभ सबसे अंतिम व्यक्ति तक कैसे पहुंचे इसको हमेशा ध्यान में रखा।
इधर 2015 के आईएएस आदित्य रंजन का डीसी के रूप में कोडरमा में पहला योगदान है।
वे अभी ग्रामीण विकास विभाग में संयुक्त सचिव पद पर थे।
इसके पहले सिंहभूम में डीडीसी और हजारीबाग में एसडीओ रह चुके हैं।
उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतारना उनकी प्राथमिकता होगी।
वे लोगों के बीच रहकर काम करेंगे। इससे लोगों की समस्या से अवगत होने का मौका मिलेगा और उसका समाधान किया जाएगा।