कोडरमा : कोडरमा स्टेशन पर एक युवक आंख पर पट्टी बांधकर अप लाइन ट्रैक पर कूद गया।
पुलिस उससे पूछताछ कर यह पता लगाने में जुटी है कि वह आखिर आंख पर पट्टी बांधकर ट्रैक पर क्यों कूदा था।
बता दें कि इसी ट्रैक से एक मिनट बाद जीएम स्पेशल सलून गुजरने वाली थी।
यह देख आरपीएफ जवान भी ट्रैक पर कूदा और समय रहते उसे दबोच कर दोनों ट्रैक के बीच में बैठ गया।
बताया जा रहा कि पूर्व मध्य रेलवे के जीएम शाम के 5.40 बजे जीएम स्पेशल सलून से धनबाद से पटना जा रहे थे। कोडरमा स्टेशन से सलून शाम 5.40 बजे गुजरने वाली थी।
इसी दौरान आरपीएफ पोस्ट के सामने एक युवक आंख में पट्टी बांधकर उसी ट्रैक पर कूद गया, जिससे जीएम स्पेशल सलून गुजरने वाला था।
यह देख आरपीएफ जवान पप्पू यादव भी जान जोखिम में डालकर ट्रैक पर कूदा और उसे दबोच कर ट्रैक से हटा लिया।
खुद को पकड़ते देख युवक छटपटाने लगा, लेकिन जवान उसे दबोचकर दोनों ट्रैक के बीच में बैठ गया।
इसके बाद उसे आरपीएफ पोस्ट पर लाया गया। युवक ही पहचान गया के फतेहपुर बजरंगी मांझी के रूप में हुई।