कोडरमा : बिखर गया परिवार, सड़क में दो मासूम की मौत देख मां का फट गया कलेजा

News Aroma Media
2 Min Read

कोडरमा: चंदवारा थाना क्षेत्र के उरवां मोड के समीप ट्रेलर की चपेट में आने से दो बच्चों की मौत हो गयी। घटना में बच्चों के पिता और मां की हालत गंभीर है।

बुधवार रात चतरा जिले के मयूरहंड के रहने वाले प्रदीप कुमार अपनी पत्नी और दोनों बच्चों को लेकर बाइक से अपने घर से बरही थाना क्षेत्र के तिलैया बस्ती स्थित ससुराल जा रहे थे।

उरवां मोड़ के समीप बन रहे नए पुल के पास उनकी बाइक ट्रेलर की चपेट में आ गयी। घटनास्थल पर ही प्रदीप कुमार के दोनों बच्चों की जान चली गयी।

बच्चों की पहचान 7 वर्षीय उमंग कुमार तथा 5 वर्षीय उज्जवल कुमार के रूप में की गई है। घटना में मां चंपा देवी व पिता उमेश पासवान को भी चोट आई है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार फोरलेन सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है। इस दौरान जगह-जगह रास्ते बाधित किए गए हैं। बुधवार की सुबह एक ट्रक डायवर्सन को नजरंदाज कर बंद रास्ते के बीचो-बीच घुस गया।

- Advertisement -
sikkim-ad

वाहन इस रास्ते में फंस गया। पुलिस प्रशासन ने इसे रास्ते से नहीं हटाया। शाम को ट्रक को देखकर एक ट्रेलर भी डायवर्सन छोड़कर गलत रास्ते में चला गया।

चालक को जब इसका अंदाजा हुआ तो वह वाहन को वापस मोड़ कर निकलने की कोशिश कर रहा था। इसी दौरान अंधेरा होने के कारण पीछे आ रही मोटरसाइकिल पर चालक की नजर नहीं पड़ी।

ट्रेलर ने मोटरसाइकिल को पीछे से टक्कर मार दी। इस दौरान यह हादसा हो गया। इस घटना में पति-पत्नी भी गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें निजी क्लीनिक में प्राथमिक उपचार के बाद रांची रेफर कर दिया गया है।

Share This Article