कोडरमा: धनबाद से कोयला लेकर चली मालगाड़ी के इंजन में केटीपीएस बांझेडीह के पास अचानक आग लग गयी।
इसी हालत में मालगाड़ी केटीपीएस के गेट नंबर दो पर पहुंची। लोगों ने मालगाड़ी के इंजन से धुआं निकलते हुए देखा, तो इसकी जानकारी रेल प्रशासन को दी।
सूचना मिलने पर रेल प्रशासन द्वारा उक्त मालगाड़ी को प्लांट में प्रवेश करने से पहले ही रोक दिया गया।
उसके बाद दमकल द्वारा आग पर काबू पाया गया। इस दौरान यह मालगाड़ी घंटों कंद्रपडीह गांव के पास रुकी रही।
बताया जा रहा है कि अगर समय रहते मालगाड़ी के चालक और गार्ड को इंजन में आग लगने की जानकारी नहीं मिलती, तो बड़ा हादसा हो सकता था।