झारखंड में यहां कोरोना काल में बंद पड़े स्कूल के कमरे में चल रहा था ये धंधा, एक गिरफ्तार

Digital News
1 Min Read

कोडरमा: आबकारी विभाग नें नवलशाही पुलिस के सहयोग से बुधवार की देर शाम  थाना क्षेत्र के  सुदूरवर्ती डगरनवां पंचायत के ग्राम नावाडीहा में छापामारी कर जावा महुआ समेत शराब बनाने के उपकरण को नष्ट कर दिया।

उक्त जावा महुआ प्राथमिक स्कूल नवडीह के एक कमरे मे रखा गया था।

स्कूल के प्रबंधन समिति अध्यक्ष को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस जब नवडीह स्थित उक्त स्कूल में पहुंची तो पाया की ग्रामीण झरी रॉय के द्वारा स्कूल के एक कमरा में शराब बनाने के लिए दो डब्बा में भर कर तीस किलो जावा महुआ को फुलाया जा रहा था।

इस दौरान वहां मौजूद आबकारी विभाग के पुलिस ने शराब बेचने वाले झरी रॉय को जावा महुआ के साथ गिरफ्तार कर अपने साथ कोडरमा ले गई और गुरूवार को अग्रेसित कार्रवाई करते हुए कोडरमा जेल भेज दिया गया।

- Advertisement -
sikkim-ad

मालूम हो कि झरी राय उक्त स्कूल का  प्रबंधन समिति अध्यक्ष भी है।

वहीं स्कूल के सचिव को भी पुलिस पूछताछ के लिए ढूंढ़ रही है पर स्कूल सचिव पुलिस के डर से फरार है।

मौके पर आबकारी विभाग के एसआई ओम प्रकाश व नवलशाही थाना प्रभारी इकबाल हुसैन,एसआई अमित कुमार व पुलिस बल के जवान  शामिल थे।

Share This Article