झारखंड : थाना में ASI रंजीत कुमार झा घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

Digital News
1 Min Read

कोडरमा: एंटी करप्शन ब्यूरो हजारीबाग की टीम ने डोमचांच थाना के एएसआई ASI को 10 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथों पकड़ा है।

एसीबी ACB टीम ने शिकायत सही मिलने पर जाल बिछाया और गुरुवार को एएसआई को रकम लेते धर दबोचा।

एसीबी की टीम आरोपित एएसआई रंजीत कुमार झा को प्रमंडलीय कार्यालय हजारीबाग लेकर गयी है।

एसीबी ने प्रेस नोट जारी कर बताया है कि शिकायतकर्ता डोमचांच निवासी नीलेश कुमार है।

नीलेश कुमार की पत्नी ने हिमांशु कुमार व अन्य पर 64/21 मामला दर्ज कराया था, जबकि हिमांशु कुमार ने भी 65/21 मामला दर्ज कराया था। दोनो कांड के आईओ रंजीत कुमार झा थे।

- Advertisement -
sikkim-ad

मामले को लेकर एएसआई रंजीत झा नीलेश कुमार से मिलकर केस में डायरी लिखने और जमानत में मदद दिलाने के एवज में 15 हजार रुपये घूस मांगा था।

बताया गया है कि मामले में नीलेश ने एसीबी को लिखित आवेदन दिया। इसके बाद एसीबी ने 18 अगस्त को 3/21 कांड दर्ज किया।

एसीबी हजारीबाग की टीम ने 19 अगस्त को डोमचांच में पदस्थापित एएसआई रंजीत कुमार झा पुत्र गौरीशंकर झा निवासी सुदामडीह को रंगे हाथों 10 हजार रुपये के साथ पकड़ा।

Share This Article