कोडरमा: ड्यूटी नहीं मिलने के कारण पिछले छह महीनों से परेशान एक होमगार्ड जवान द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है।
मामले में मृतक के परिजनों ने होमगार्ड कंपनी के कमांडर पर युवक की आत्महत्या का मुख्य जिम्मेदार बताया है।
घटना झुमरी तिलैया थाना अंतर्गत कर्मा पश्चिमी गली की है। शव को पोस्टमाॅर्टम के लिए सदर अस्पताल भेजकर पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है।
कंपनी कमांडर ड्यूटी देने के बदले मांग रहा था पैसे
झुमरी तिलैया थाना के रहने वाले होमगार्ड के जवान राजेश शर्मा ने बीती रात रस्सी के सहारे फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।
मृतक के भाई संजीत शर्मा ने कहा है कि कंपनी कमांडर धीरज झा भाई से बार-बार ड्यूटी के लिए पैसे मांगता था। इसके बावजूद भी उसे ड्यूटी नहीं दी जा रही थी।
उसने अपनी मां से ड्यूटी के लिए हाल ही में 5000 रुपए मांगे थे। वहीं, इसके पहले भी ड्यूटी के लिए देने को लेकर 3000 रुपए मां से लिये थे।
क्या है मामला
मृतक के भाई ने बताया कि सोमवार की रात राजेश परिवार के संग खाना खाने के बाद अकेले कमरे में सोने चले गए थे।
रात में उनकी पत्नी सुमित्रा कुमारी जब उठी तो कमरे में अपने पति को फंदे से झूलता पाया। उनके द्वारा हल्ला करने पर सभी राजेश के कमरे में पहुंचे।
उन्होंने अपने भाई को फंदे से उतारकर चौकी पर सुलाया। साथ ही इसकी जानकारी सुबह में पुलिस को दी।
थाने के एसआई लव कुमार ने बताया कि हत्या के कारणों की जांच की जा रही है। मृतक के दो छोटे पुत्र हैं। इनकी उम्र 10 व 9 साल है। मृतक की पत्नी सहित परिवार के अन्य लोगों का रो-रोकर बुरा है।
क्या कहते हैं होमगार्ड के कमांडेंट
इधर, इस संबंध में होमगार्ड के कमांडेंट सह जिला मुख्यालय डीएसपी संजीव कुमार सिंह ने बताया कि जवान की मृत्यु की सूचना मिली है।
कंपनी कमांडर द्वारा पैसे की लेनदेन से संबंधित उनसे अब तक कोई शिकायत नहीं की गई है। ऐसा पाए जाने पर मामले की जांच की जाएगी।