झारखंड : पति की बेवफ़ाई पत्नी की जान पर बन आई, सौतन को देख रेलवे ट्रैक की ओर भागी, तभी…

Digital News
3 Min Read

कोडरमा: पति की बेवफाई ने पत्नी को आत्महत्या करने पर विवश कर दिया। हालांकि, आरपीएफ की सक्रियता से आत्महत्या का दो बार प्रयास करने वाली महिला की जान बचा ली गई।

दरअसल, बंगाल से झारखंड की यात्रा तय कर कोडरमा से पति को घर ले जाने पहुंची महिला को जब पति की बेवफाई का पता चला तो वह इहलीला समाप्त करने का मन बना रेलवे लाइन पहुंच गई।

हालांकि, आत्महत्या के असफल प्रयास में महिला को दोनों बार बचा लिया गया।

पहला प्रयास में महिला को ट्रैक मैन ने डाउन लाइन पर आ रही पूर्वा एक्सप्रेस से बचाया, तो वहीं दूसरे प्रयास में आरपीएफ ने उसे मालगाड़ी की चपेट में आने से बचा लिया।

जानकारी अनुसार बंगाल के वर्धमान निवासी 40 वर्षीय अर्णब साहा हाल के कुछ माह पूर्व काम की तलाश में अपने सहयोगी कृष्णा मंडल के साथ कोडरमा पहुंचे थे।

- Advertisement -
sikkim-ad

इस दौरान कोडरमा में एक दूसरी महिला रेणु के प्रेम जाल में फसकर उसके साथ घर बसाने का मन बना लिया।

इस बात की जानकारी जब पहली पत्नी सुष्मिता को हुई तो वह फौरन ट्रेन पकड़कर अपने पति को लेने कोडरमा पहुंच गई लेकिन पति अर्नव ने पत्नी सुष्मिता के साथ वापस अपने घर वर्धमान जाने से इंकार कर दिया।

इस दौरान प्रेमिका रेणु और पत्नी सुष्मिता साहा के बीच नोकझोंक भी हुई।

काफी समझाने के बाद भी जब पति अर्नव अपनी पत्नी सुष्मिता उसके साथ वापस जाने को तैयार नहीं हुआ तो पत्नी सुष्मिता ने डिप्रेशन में आकर आत्महत्या करने का निर्णय लिया।

इसके बाद गुरुवार को महिला सीधे कोडरमा स्टेशन के रेलवे ट्रैक पर जा पहुंची।

इसके पूर्व सुष्मिता ने रेलवे लाइन पर खड़ी होकर अपने फोन से 1 मिनट 17 सेकंड का एक वीडियो भी बनाया, जिसमें उसने अपनी पूरी व्यथा का जिक्र करते हुए इसे अपने जीवन का आखिरी वीडियो बता कर सोशल मीडिया में पोस्ट कर दिया।

जिस वक्त महिला रेलवे लाइन पर खड़ी होकर वीडियो में अपना बयान रिकॉर्ड कर रही थी।

इस दौरान स्टेशन पर गश्ती कर रहे रेलवे सुरक्षा बल के प्रधान आरक्षी गजेंद्र राय एवं महिला आरक्षी शिल्पी कुमारी की नजर रेलवे लाइन के बीच खड़ी महिला पर पड़ी।

जिसके बाद दोनों ने तत्परता दिखाते हुए महिला को रेलवे लाइन से किनारे किया और पूरे मामले की जानकारी ली। रेल पुलिस के द्वारा महिला की काउंसलिंग करने के उपरांत उसे वापस बंगाल अपने घर भेज दिया।

Share This Article