कोडरमा : संदिग्ध हालात में मिला विवाहिता का शव, ससुराल वाले फरार

Digital News
2 Min Read

कोडरमा: जिले के सतगावां थाना क्षेत्र अंतर्गत पुतोडीह में गुरुवार को संदिग्ध हालात में विवाहिता का शव मिला। उसके मायके वाले हत्या का आरोप लगा रहे हैं, जबकि ससुराल वाले घर से फरार हैं।

पुलिस के अनुसार गुरुवार की सुबह वरुण यादव की 23 वर्षीय पत्नी कविता देवी के शव को घर में बंद कर उसके ससुरालीजन फरार हो गए।

इसकी भनक गांव वालों को लगी तो उनके घर के पास बड़ी संख्या में लोग जुट गए। इसकी सूचना सतगावां थाना पुलिस को दी गई।

सूचना पर सतगांवा पुलिस व डोमचांच अंचल के इंस्पेक्टर निरंजन उरांव, एसआइ पंचम तिग्गा ने ग्रामीणों के सामने मुख्य द्वार का ताला तोड़ा तो पाया कि वरुण यादव की पत्नी का शव घर में संदिग्ध हालात में एक पलंग पर पड़ा है।

शव के अगल-बगल चूड़ी, बिछिया व युवक का जीन्स पेंट जो कीचड़ से सना हुआ था, घर के एक खूंटी में टंगा हुआ पाया गया।

- Advertisement -
sikkim-ad

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल कोडरमा भेज दिया। ग्रामीणों के कहने पर घर के ही बगल में छापेमारी कर मृतका के देवर को पुलिस सतगावां थाना ले गयी है।

मामले को लेकर सतगावां पुलिस छानबीन कर रही है। मृतका कविता का मायके घटनास्थल से एक किलोमीटर के दूर गाजेडीह में है।

Share This Article