कोडरमा में खनन विभाग व डोमचांच पुलिस ने की छापेमारी

Digital News
2 Min Read

कोडरमा: नवलशाही थाना क्षेत्र के कैला खंडहर में अवैध बालू भंडारण की सूचना पर खनन विभाग व डोमचांच पुलिस ने संयुक्त रूप से सोमवार को छापामारी की।

छापेमारी में भारी मात्रा मे भंडारण किए गए अवैध बालू को जब्त किया है।

हालांकि बालू माफियाओं को छापामारी दल के आने की सूचना पहले ही हो जाने कारण बालू भंडार कर रहे जेसीबी व ट्रैक्टरों पुलिस के पहुंचने से पहले की भगा दिया गया।

वहीं भंडारण किए गए लगभग 20 ट्रैक्टर बालू को जब्त कर पुलिस हाइवा में लोड कर नवलशाही थाना में रखा गया है।

मालूम हो बालु का अवैध रूप से उठाव कर कई महिनों से भंडारण किया जा रहा था।

- Advertisement -
sikkim-ad

जानकारी के अनुसार उक्त स्थल से लगभग चार से पांच ट्रक प्रतिदिन बालू लेकर नवलशाही के घनी आबादी व बाजार से गुजरते हुए डोमचांच, कोडरमा होकर बागीटांड़ स्थित चेकनाका होते हुए बिहार के अन्य शहरों मे भेजा जाता है।

उक्त जगह पर अवैध रूप से बालू का भंडारण के अलावे भारी मात्रा मे मोरम व सफेद पत्थरों का भी उत्खनन कर कारोबार किए जाने की बात कही गई है। वहीं शाम के बाद बालू को ट्रक में लोड कर दूसरे राज्य भेजा जाता है।

मजे की बात है कि कई महीनों से इस जगह पर बालू व मोरम समेत सफेद पत्थरों का अवैध उत्खनन किया जाता रहा है।

इसमें शामिल लोगों की पहचान के साथ-साथ स्थानीय प्रशासन को इसकी भनक तक नहीं लग पाना कई सवाल खड़ा करता है।

छापेमारी दल में खनन निरीक्षक जितेंद्र कुमार, पुलिस अंचल निरीक्षक निरंजन उरांव, डोमचांच थाना प्रभारी श्यामलाल यादव के अलावे नवलशाही पुलिस के जवान शामिल थे।

Share This Article